प्रो. मनोज दयाल छठी बार बने जनसंचार विभाग के अध्यक्ष
*गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के प्रो. मनोज दयाल छठी बार बने जनसंचार विभाग के अध्यक्ष*
20 मार्च, 2024 ; (लेखनी के लिये पत्रकार पृथ्वीसिंह बैनीवाल बिश्नोई द्वारा) गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के जनसंचार विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ मनोज दयाल को मानविकी व सामाजिक विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता के अतिरिक्त जनसंचार विभाग के अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा गया है। प्रो. दयाल छठी बार जनसंचार विभाग के अध्यक्ष नियुक्त किये गए हैं। इससे पूर्व प्रो. दयाल इलाहबाद विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के संस्थापक अध्यक्ष एवं चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के भी अध्यक्ष रह चुके हैं। इस विश्वविद्यालय में प्रो. दयाल पहले से तीन बार विभागाध्यक्ष रह चुके हैं।
प्रो. मनोज दयाल 2004 से जनसंचार विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। अपने कार्यकाल में इन्होने अनेकों उपलधियाँ अर्जित की हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने प्रो. इन्हे कार्यभार संभालने पर बधाई दी तथा कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी इन्हें अच्छे कार्यकाल के शुभ कामनाएं दी है।
इस विश्वविद्यालय में रहते हुए प्रो. दयाल ने विभिन्न प्रसाशनिक जिम्मेदारियां निभाई हैं। इससे पहले प्रो. दयाल चार बार संकाय के अधिष्ठाता भी रह चुके हैं। वे एक बार चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा में जनसंचार विभाग के संस्थापक अधिष्ठाता तथा इस विश्वविद्यालय में तीन बार संकाय के अधिष्ठाता रह चुके हैं। प्रो. दयाल जीजेयू में यूजीसी-एचआरडीसी के निदेशक तथा पूर्व विद्यार्थी रिलेशंस के अधिष्ठाता भी रह चुके हैं। इसके साथ-साथ प्रो. मनोज दयाल दो बार अधिष्ठाता छात्र कल्याण रह चुके हैं। इसके अतिरिक्त प्रो. दयाल चीफ प्रॉक्टर, लाइब्रेरियन, चीफ वार्डन जैसे महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित कर चुके हैं। वर्ष 2014 में अपने विषय में वे सर्वश्रेष्ठ प्रोफेसर के राष्ट्रीय शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं।
पदभार सँभालने के उपरांत प्रो. दयाल ने शिक्षक, गैरशिक्षक कर्मचारियों व शोधार्थियों की अलग-अलग बैठक ली और विभाग का काम सुचारु रूप से चलाने के लिए रुपरेखा पर चर्चा की। विभाग के सभी शिक्षकों गैरशिक्षकों, शोधार्थियों व विद्यार्थियों ने उन्हें अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है।
*कवि पृथ्वीसिंह बैनीवाल बिश्नोई*
राष्ट्रीय सचिव, जेएसए, बीकानेर,
राष्ट्रीय प्रैस प्रभारी-अखिल भारतीय जीवरक्षा बिश्नोई सभा, अबोहर जिला-फाजिल्का (पंजाब)
वरिष्ठ लेखक, वरिष्ठ पत्रकार, वरिष्ट साहित्यकार,
समाज-सेवक, पूर्व सरपंच सीसवाल,
हॉउस नं. 313, सेक्टर 14 (श्री ओ३म विष्णु निवास) हिसार (हरियाणा)-125001 भारत
फोन नंबर-9518139200,
व्हाट्सएप-9467694029
Babita patel
30-Mar-2024 09:49 AM
V nice
Reply
Varsha_Upadhyay
23-Mar-2024 10:58 PM
Nice
Reply
Sushi saxena
22-Mar-2024 10:49 PM
Nice
Reply